Sai Varshith Kandula White House: कौन है Joe Biden को धमकी देने वाला भारतीय मूल का व्यक्ति?
Tarun Krishna | 25 May 2023 05:11 PM (IST)
शायद ये अपनी तरह का पहला मामला है...जिसमें भारतीय मूल के एक लड़के ने अमेरिकी राष्ट्रपति की जान लेने की धमकी दी है. इतना ही नहीं, इस लड़के ने व्हाइट हाउस में ट्रक घुसाने की कोशिश भी की. और जब वो इसमें फेल हो गए तो ट्रक से नाज़ी झंडा लेकर बाहर निकला. नाज़ी झंडा मतलब हिटलर वाला झंडा. इस तरह की घटना की चौतरफा चर्चा है. कौन है भारतीय मूल का ये व्यक्ति और क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.