RSS Vijayadashmi: Unemployment, English, Equality से लेकर Population तक पर क्या बोले Mohan Bhagwat?
ABP News Bureau | 05 Oct 2022 05:48 PM (IST)
बीजेपी के पेरेंट ऑर्गेनाइज़ेशन आरएसए के लिए विजय दशमी समारोह साल का सबसे बड़ा समारोह होता है. इस मौके पर पर संघ प्रमुख एक सालाना भाषण देते हैं. सालाना भाषण तो हर साल होता है. लेकिन लीक से हटकर इस बार पहली बार कोई महिला संघ के इस कार्यक्रम का चेहरा बनीं. वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी स्पीच में रोज़गार से लेकर जनसंख्या नियंत्रण और नई शिक्षा नीति से लेकर समाज में महिलाओं और पुरुषों के बीच बराबरी पर काफी कुछ कहा. इसके डिटेल analysis के लिए देखें ये स्टोरी.