केरल में कोरोना के बाद निपाह वायरस का खतरा!| Uncut
ABP News Bureau | 06 Sep 2021 07:08 PM (IST)
अभी कोरोना का खतरा टला भी नहीं है कि दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस में शुमार निपाह फिर से भारत में लौट आया है. इसकी वजह से 12 साल के एक बच्चे की मौत भी हो गई है. इसके बाद केंद्र की एक टीम और केरल के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ ही बच्चे के रिश्तेदारों और उसके तीमारदारों को क्वारंटीन कर दिया है. चिंताजनक बात ये है कि निपाह का खतरा फिलहाल केरल राज्य में है, जो पहले से ही कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा परेशान है. इस बीमारी का न तो अभी तक टीका बना है और न ही इसका अभी तक कोई इलाज है.