राहुल गांधी ने पेगासस पर बीजेपी-पीएम मोदी को घेरा, संबित पात्रा का कांग्रेस-विपक्ष पर हमला
ABP News Bureau | 28 Jul 2021 09:48 PM (IST)
संसद में आज भी हंगामा चलता रहा. लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी. संसद ठप होने के बाद राहुल गांधी विपक्ष के नेताओं के साथ बाहर आए और मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने पेगासस और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा. जवाब देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सामने आए और उन्होंने विपक्षी एकता पर सवाल उठाया. साथ ही पूछा कि अगर राहुल गांधी के फोन में जासूसी का सॉफ्टवेयर है तो वो इंटेलिजेंस के पास अपना फोन जमा क्यों नहीं करते.