पीके को लगा दूसरा बड़ा झटका, बिहार एमएलसी चुनाव में पुराने साथी ने ही खेल कर दिया!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 11 Dec 2024 05:37 PM (IST)
सिर मुंडाते ही ओले पड़े वाली पुरानी कहावत अब बिहार में नए-नए नेता बने प्रशांत किशोर के लिए बिल्कुल ही सही साबित होती जा रही है, जिन्हें अपनी पार्टी बनाने के दो महीने के अंदर-अंदर ही दो बड़े चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. और दूसरी हार तो इतनी तगड़ी है कि शायद प्रशांत किशोर ने उसकी कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल प्रशांत किशोर को विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में तो हार का सामना करना ही पड़ा, अभी तिरहुत एमएलसी के लिए हुए चुनाव में भी प्रशांत किशोर के उम्मीदवार हार गए हैं. और जिस निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है वो भी कभी प्रशांत किशोर के साथ ही हुआ करते थे. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.