PM Modi flags off Vande Bharat Train : कैसे बेहतर है Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat Express
रविकांत | 15 Jan 2023 04:12 PM (IST)
PM Modi flags off Vande Bharat Train : आज देश को अपनी 8वीं वंदे भारत एक्स्प्रेस मिल गई है, PM Narendra Modi ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया. ये ट्रेन Secunderabad-Visakhapatnam के बीच चलेगी. लेकिन इस बार की Vande Bharat Train पहले की Vande Bharat Train से काफी अलग है और उसमें और भी कई नए नए फीचर्स जोड़े गए हैं. ऐसे में Uncut पर संवाददाता रवीकांत बता रहे हैं कि इस बार की वंदे भारत में क्या क्या खास बाते हैं.