#PegasusSpywareIssue: पेगासस (#Pegasus) मामला Supreme Court पहुंचा, SC ने कहा गंभीर मामला है !
ABP Live | 06 Aug 2021 08:51 PM (IST)
क्या आपको लगता है कि पेगासस (#Pegasus) का मामला खत्म हो गया? क्या आपको पता है कि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट (#SC) में पहुंच गया? पेगासस (#Pegasus) मामले से जुड़ी 9 अर्जियों पर #SC में 5 अगस्त को सुनवाई हुई. ये अर्जियां पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाई गईं, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भी याचिकाकर्ताओं में से एक था, पिटीशनर्स की मांग है कि पेगासस मामले की SIT जांच कराई जाए.