जेल से 40 दिन के लिए बाहर आए राम रहीम ने रिलीज़ किया गाना, ऑनलाइन 'सत्संग' में आ रहे बीजेपी नेता
ABP News Bureau | 26 Oct 2022 06:36 PM (IST)
जेल से पैरोल पर बाहर आया रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह इन्साँ...अपना एक सेकेंड भी वेस्ट नहीं कर रहा है. उसने सिर्फ धुमाधाम से दिवाली ही नहीं मनाई बल्कि एक गाना भी लॉन्च कर दिया. 3 मिनट 52 सेकेंड के गाने के बोल हैं 'साडी नित दी दीवाली'. जैसा कि मैंने आपको बताया...राम रहीम ने इस गाने में ख़ुद ही एक्टिंग भी की है. उसने जेल से मिली आज़ादी के बीच और क्या-क्या किया है बताएंगे आपको इस स्टोरी में. ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को...फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो ज़रूर कर लें.