Omicron Variant: First-Second Wave से काफी अलग है Third Wave, पता चला कौन सी चीज़ मौत से बचा रही है
देश में कोरोना ( #Corona ) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है. संक्रमण मौत भी हो रहीं है. लेकिन पिछली दो वेव की तुलना में इस बार मौतें कम हैं. इसी बीच मैक्स हेल्थ केयर ने अपने 6 राज्यों में मौजूद अस्पताल के नेटवर्क इन तीनों वेव की तुलना की और ये पाया कि पिछली दो बार के मुकाबले इस बार संक्रमण माइल्ड है और लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है. वही तीसरी लहर ( #ThirdWave ) में उनके अस्पातल में संक्रमण ज्यादातर उन लोगों की मौत हो रही है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी या 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग थे जिन्हें कई और गंभीर बीमारी थी. मैक्स हेल्थकेयर ग्रुप ने अपने 6 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पंजाब के शहरों में मौजूद अस्पतालों के डेटा एनालिसिस किया कि तीनों संक्रमण की लहर में क्या अंतर है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट. #Omicron