Nupur Sharma पर BJP का Action, GCC से रिश्ते सुधार पाएंगे PM Modi, UAE-Saudi में थमेगा Boycott Trend
ABP News Bureau | 06 Jun 2022 09:24 PM (IST)
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी की. बवाल हुआ तो बीजेपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. और ये सस्पेंशन तब हुआ, जब बवाल भारत में नहीं बल्कि खाड़ी देशों में हुआ. तो क्या वाकई खाड़ी देश इतने ताकतवर हैं कि उनके दबाव में आकर बीजेपी को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता को सस्पेंड करना पड़ा या फिर बात सिर्फ पैसे और कारोबार की थी, जिसे प्रभावित होता देख बीजेपी को फैसला करना पड़ा. आखिर क्या है हकीकत, देखिए अविनाश राय के साथ.