Oxygen Crisis से Deaths नहीं, तो फिर Covid 19 से कैसे, Centre-State Governments ने भी झूठ बोला
ABP Live | 22 Jul 2021 07:26 PM (IST)
सरकार ने संसद में कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई. तो फिर तो ये भी कहा जा सकता है कि कोरोना से भी कोई मौत नहीं हुई. ये भी दावा किया जा सकता है कि किसी भी सड़क हादसे में भी किसी की मौत नहीं हुई. गला रेतने की वजह से या फांसी लगाने की वजह से या गोली लगने की वजह से या किसी को जला देने से भी किसी की मौत नहीं होती है. पानी में डूबने से या प्रदूषण से या सिगरेट के धुंए से या बम ब्लास्ट से भी किसी की मौत नहीं होती है. हैरत में मत पड़िए, तथ्यों को परखने के लिए देखिए अविनाश राय का ये वीडियो.