MI17-V5 HELICOPTER CRASH में सलामत बचे VARUN SINGH की कहानी!
ABP Live | 09 Dec 2021 07:44 PM (IST)
कैप्टन वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ, उनकी उम्र 42 साल है. पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे. वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुम्बई में नेवी के में पोस्ट में हैं. उनकी पत्नी गीतांजली एक बेटा रिद रमन और बेटी आराध्या जो उनके साथ ही रहते हैं. वरुण सिंह के पिता पांच भाई हैं. इनमें से दिनेश प्रताप सिंह अधिवक्ता है जो डीजीसी रहे. उमेश प्रताप सिंह रिटायर्ड इंजीनियर है. कृष्ण प्रताप सिंह रिटायर्ड कर्नल है. रमेश प्रताप सिंह रिटायर्ड कर्नल है. अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस से रुद्रपुर से विधायक रहे है. वहीं वह मौजूदा समय मे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.