Gas leak के कहर से Punjab के Jalandhar में गई कई जानें | Ludhiana Gas Leak
तरुण कृष्णा, एबीपी न्यूज़ | 30 Apr 2023 07:21 PM (IST)
पंजाब के लुधियाना में ज़हरीली गैस ने 11 लोगों की जान ले ली. ज़हरीली गैस की वजह से दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हताहत लोगों का आंकड़ा बदल रहा है. और ये आंकड़े स्टोरी रिकॉर्ड किए जाने के वक्त के हैं. ऐसे में में हो सकता है कि जब आप ये स्टोरी देख रहे हों तब ये आंकड़े बदल गए हों. पूरी घटना की जानकारी आपको देते हैं इस स्टोरी में. ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan