Lithium Reserves in Jammu-Kashmir: क्या है लिथियम और कैसे बंद हो जाएगा Petrol-Diesel का इस्तेमाल?
ABP News Bureau | 12 Feb 2023 06:10 PM (IST)
Lithium Reserves in Jammu-Kashmir: क्या है लिथियम और कैसे बंद हो जाएगा Petrol-Diesel का इस्तेमाल? #lithium #lithiumstocks #jammukashmir #petrolprice #petroldiesel #breakingnews #trendingnews #uncut भारत के खनन मंत्रालय ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में बड़े लिथियम भंडार की खोज हुई है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी GSI ने पहली बार दिल्ली से 650 किमी उत्तर में जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना में 5.9 मिलियन टन के लिथियम भंडार का पता लगाया है. क्या है लिथियम और कैसे बंद हो जाएगा Petrol-Diesel का इस्तेमाल जानने के लिए देखिए #AashiSingh की ये रिपोर्ट.