भारत में फिर बढ़े कोविड 19 मामले, तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार होगा केरल, लग सकता है लॉकडाउन| Uncut
ABP Live | 29 Jul 2021 09:33 PM (IST)
भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 10 दिन में पांच दिन ऐसे रहे हैं, जब देश में कोरोना के मामले 40 हजार के पार हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसमें से अकेले केरल में करीब 22 हजार मामले सामने आए हैं. इसके लिए सीधे तौर पर ईद के दौरान दी गई छूट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वहीं अमेरिका में तो एक दिन में एक लाख तक मामले सामने आए हैं और वहां पर फिर से मास्क लौट आया है. वीडियो में देखिए पूरा मामला.