सामने आया कोरोना का Delta Plus Variant, क्या हैं इससे जुड़े ख़तरे और बचाव
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 10:16 PM (IST)
अब कोरोना वायरस का नया वेरिएंट AY.1 सामने आया है. भारत ने मंगलवार को इसकी मौजूदगी की बात स्वीकारी है. सात जून तक भारत में इसके छह मामले सामने आए हैं. नए वेरिएंट में 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल' को छकाने की क्षमता है और भारत में इसके असर पर बनी है सरकार की निगाहें.