संजय गांधी ज़िंदा होते तो कैसी होती कांग्रेस, क्या राहुल-सोनिया बन पाते नेता, बीजेपी में आतीं मेनका?
ABP News Bureau | 23 Jun 2021 08:59 PM (IST)
23 जून, 1980 को हुए विमान हादसे में इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की मौत हो गई थी. उस हादसे को 41 साल बीत चुके हैं. लेकिन अगर आज संजय गांधी ज़िंदा होते तो क्या होता? क्या सोनिया और राहुल कभी कांग्रेस के नेता बन पाए होते? क्या मेनका और वरुण गांधी बीजेपी में होते. आखिर क्या होती संजय की मौजूदगी में कांग्रेस की स्थित, बता रहे हैं अविनाश राय.