Karnataka High Court के Judge को मिली धमकी पर Rahul Gandhi बोले- संस्थानों पर बुलडोजर चला रही BJP
ABP News Bureau | 06 Jul 2022 08:48 PM (IST)
कर्नाटक हाई कोर्ट के जज का एक बयान सामने आया है. उनके ऐसे बयान के बाद राज्य की राजनीति समेत देश भर में बवाल मच गया है. इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को घेरा है. ताज़ा मामले में बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एक के बाद एक संस्था पर बुलडोज़र चला रही है. तो हुआ ये है कि कर्नाटक हाई कोर्ट के एक जज ने आरोप लगाया है कि उन्हें ट्रांसफर की धमकी मिल रही है. मामला मामला ब्राइबरी यानी घूस के एक मामले की सुनवाई से जुड़ा है. इसी की वो सुनवाई कर रहे हैं. मामले से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को राहुल गांधी ने भी शेयर किया है. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो.