Karnataka Election 2023: Kingmaker रही JD(S) का क्यों हुआ बुरा हाल,अब क्या करेंगे H.D. Kumaraswamy?
ABP Live | 14 May 2023 08:42 PM (IST)
Karnataka Election Results 2023: कभी King तो कभी Kingmaker की भूमिका निभाने वाली जेडीएस (#jds )अब कर्नाटक में खत्म होने की कगार पर है. अलग-अलग टाइम पर बीजेपी(#bjp) हो या कांग्रेस (#congress) दोनों को सत्ता में लाने के लिए जिस जेडीएस ने मदद की अब वो जेडीएस खुद कर्नाटक में कहीं गायब हो गई है.वो कर्नाटक जहां राजनीतिक लड़ाई त्रिकोणीय (#triangular) हुआ करती थी लेकिन 2023 में ये लड़ाई बस दो पार्टियों के बीच में सिमट कर रह गई. कर्नाटक में 1999 के बाद कैसे जेडीएस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी? कैसा रहा जेडीएस का 24 साल का सफर? जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.