Israel-Hamas में फिर जंग, PM बनते ही Neftali Bennet ने Gaza में दागीं Missiles, Hamas ने की आगजनी|
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 08:25 PM (IST)
बेंजामिन नेतन्याहू को हटाकर इज़रायल के नए प्रधानमंत्री बने नेफ्टाली बेनेट ने फिर से हमास के कब्जे वाली गाजा पट्टी पर मिसाइलें दाग दी हैं. इजरायली सेना का कहना था कि हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इज़रायल में गुब्बारों में केमिकल भरकर आगजनी की थी. इसी आगजनी का जवाब देने के लिए इज़रायल ने ये हमला किया है. इस हमले के बाद एक बार फिर से इज़रायल और हमास के बीच जंग के हालात बन गए हैं. अब देखना ये है कि इस जंग का रुख किस ओर जाता है और दुनिया के तमाम मुल्क चाहे वो मिस्र हो, सऊदी अरब हो या फिर अमेरिका हो, वो कैसे फिर से दोनों देशों के बीच शांति बहाल कर पाते हैं. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय