भारत-तालिबान के बीच हुई पहली बातचीत, आतंकवाद समेत भारत की कई चिंताओं पर मिला तालिबान का जवाब
ABP News Bureau | 31 Aug 2021 08:19 PM (IST)
भारत और तालिबान के बीच पहली बार बातचीत हुई. 15 अगस्त को काबुल पर कब्ज़े के साथ अफगानिस्तान में अपना राज़ कायम करने वाले तालिबान ने भारत से बातचीत की पेशकश की. भारत ने इस पेशकश को स्वीकार किया. दोनों पक्षों के बीच ये बातचीत कतर स्थित भारत के दूतावास में हुई. इस दौरान भारत ने अपनी कई चिंताओं से अफगानिस्तानी प्रतिनिधि शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई को अवगत कराया. तालिबान की प्रतिक्रिया जानने के लिए देखें ये वीडियो.