घर पर कितना Gold और Cash रखने पर नहीं होगी करवाई
ABP Live | 01 Aug 2022 09:11 PM (IST)
वेस्ट बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से ज्यादा Cash और 5 किलों Gold मिला. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सरकारी एजेंसियों के छापेमारी में इतना कैश और सोना बरामद हुआ हो. इस वीडियो में जानिए आखिर कितना कैश और सोना घर पर मिलने पर करवाई होती है.