कैसे एक तूफान को Cyclone, Hurricane या फिर Typhoon कहा जाता है? | Uncut
ABP News Bureau | 27 Sep 2021 09:32 PM (IST)
चक्रवाती तूफान का अपनी एक हिस्ट्री रही है. ये तूफान उठते तो समुद्र से हैं लेकिन पूरी धरती को हिलाकर रख देते हैं. फिलहाल खबरों में है चक्रवात गुलाब, जिसको नाम दिया हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने. खैर इसे लेकर आपने कई खबरें देखी होंगी. इस वीडियो में देखिए सबसे घातक चक्रवात कौन से थे और साथ ही जानिए विश्व मौसम विज्ञान संगठन के बारे में.