Union Budget 2023: कहां छपते हैं Budget Documents,कैसे भारत का Union Budget हो गया था लीक?
ABP Live | 29 Jan 2023 06:42 PM (IST)
Union Budget 2023: 1 February को Finance Minister Nirmala Sitharaman Union Budget पेश करेंगी. बजट को लेकर आम जनता की काफी उम्मीदें हैं. ये उम्मीदें कितनी पूरी होंगी वो तो 1 February को पता चल ही जाएगा. लेकिन उससे पहले बजट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जान लेते हैं. क्या आपको ये पता है कि यूनियन बजट छपता कहां है? या क्या आप ये जानते है कि क्यों बजट पेश करने से पहले मनाई जाती है Halwa Ceremony? क्या आपको ये पता है कि क्यों बजट से जुड़े अधिकारियों को नज़रबंद कर दिया जाता है? या फिर क्या आप ये जानते है कि पहला बजट राष्ट्रपति भवन में छपा था.फिर ऐसा क्या हुआ की ये वहां छपना बंद हो गया.जानने के लिए देखिये uncut की ये रिपोर्ट.