जिस Delta Variant ने Second Wave में मचाई तबाही उसके खिलाफ कितनी कारगर Sputnik V?
ABP News Bureau | 17 Jun 2021 09:55 AM (IST)
रूस की गामालेया सेंटर ने Delta Variant पर एक स्टडी की है. इस पर बाकी वैक्सीन्स के मामला में Sputnik V के असर को लेकर बड़ा दावा किया गया है. इस स्टडी को पीयर रिव्यू के लिए भेजा गया. पीयर रिव्यू से पता चलेगा दावे में कितना दम है. इमरजेंसी यूज़ की इजाज़त के तहत भारत में Sputnik V का इस्तेमाल हो रहा. ये जानने के लिए कि क्या है ये लेटेस्ट दावा, देखें ये वीडियो