आप को मिला था हाथ का साथ फिर भी BJP ने खेल कर दिया!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2025 07:01 PM (IST)
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को हाथ का साथ मिलने के बावजूद हार नसीब हुई है. आप और कांग्रेस के गठबंधन के बाद भी दोनों पार्टियों ने मिलकर इतने वोट नहीं जुटा पाए जितना बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया और नतीजा ये हुआ कि अब चंडीगढ़ में भी बीजेपी का ही मेयर है, जिनका नाम है हरप्रीत कौर. लेकिन सवाल है कि जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का नंबरगेम बीजेपी पर भारी था, जब 36 वोटों में से 20 वोट आप और कांग्रेस के पास थे, तो बीजेपी ने जीत दर्ज कैसे की और क्या आप प्रत्याशी की हार की वजह से कांग्रेस और आप का बचा-खुचा गठबंधन भी ध्वस्त हो जाएगा, बता रहे हैं अविनाश राय.