Gyanvapi Case: क्यों नहीं लागू हो रहा Places of Worship Act 1991? Shahi Eidgah Masjid | Qutub Minar
ABP Live | 13 Sep 2022 07:05 PM (IST)
Varanasi में Gyanvapi Masjid Case का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. इस मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. जिला अदालत के जज अजय कृष्णा विश्वेश ने अपने फैसले में कहा कि श्रृंगार गौरी पूजा याचिका सुनवाई योग्य है. ऐसे में Places Of Worship (Special Provisions) Act 1991 पर बात करना भी लाजिमी है. तो क्यों नहीं लागू हो रहा है ये एक्ट जानने के लिए देखिए ये वीडियो.