Farmer Protest के नेता कर रहे सियासत में एंट्री! Gurnam Singh Chaduni ने किया पार्टी का ऐलान |
ABP Live | 18 Dec 2021 06:37 PM (IST)
Farmer Protest के नेता ने अपनी राजनीतिक पारी का ऐलान कर दिया है. BKU के हरियाणा अध्यक्ष और किसान आंदोलन के दौरान प्रमुख चेहरा रहे Gurnam Singh Chaduni ने राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. ये पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.