Government Scientist ने 3rd Wave को लेकर दिया बड़ा अनुमान, इस समय पीक पर पहुंच सकती है लहर
ABP News Bureau | 04 Jul 2021 10:12 PM (IST)
Corona Pandemic से जुड़े सरकार के पैनल में शामिल वैज्ञानिक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल 3rd Wave को लेकर अहम जानकारी दी है. Covid एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन नहीं किया गया तो आने वाले महीनों में Corona Virus की संभावित तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है. इसे लेकर तीन अनुमान लगाए गए हैं. तीसरा अनुमान इस ओर इशारा करता है कि सबकुछ लोगों के व्यवहार पर निर्भर करता है.