Aadhar Card पर सरकार ने क्यों जारी किया Alert, आधार कार्ड कितना है Safe और पर क्यों मचा है बवाल?
ABP News Bureau | 29 May 2022 08:48 PM (IST)
आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो हमेशा ख़बरों में और अक्सर विवादों में रहता है. सरकार ने इससे जुड़ी एक बड़ी घोषणा की जिसे बाद में वापस ले लिया. इसकी वजह से ये कार्ड वापस से ख़बरों में है. तो आइए आपको पूरा मामला बताते हैं कि आख़िर इस कार्ड के को लेकर ताज़ातरीन जानकारी क्या है?