Google को टक्कर देने आ रहा OpenAI का SearchGPT | बेहतरीन AI Features से बदलेगा User का Experience |
ABPLIVE | 28 Jul 2024 11:05 PM (IST)
Google को टक्कर देने के लिए OpenAI ने काम शुरू कर दिया है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI लेकर आ रही है एक new search engine, जिसका नाम है SearchGPT। फिलहाल ये SearchGPT सिर्फ कुछ चुनिंदा users और publishers के लिए ही available है, ताकि OpenAI को इसका feedback मिल सके। लेकिन बहुत ही जल्द ये सभी users के लिए भी available हो जाएगा। तो search engine की market में, जहां इतने सालों से सिर्फ Google का ही राज चल रहा है, अब इसमें आने वाला है एक नया खिलाड़ी जो कोई और नहीं बल्कि OpenAI का SearchGPT है। ये SearchGPT कैसे काम करेगा, क्या amazing features और benefits users को मिलेंगे और क्या ये वाकई में Google को टक्कर दे पाएगा या नहीं। जानते हैं Uncut की इस वीडियो में Navmi के साथ ।