Flag Code of India : Indian Flag को स्टोर करने के क्या है नियम ?
ABP Live | 16 Aug 2022 09:03 PM (IST)
आजादी के अमृत महोत्सव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हर घर तिरंगा लहराया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Independence day के बाद National Flag को डिस्पोज (dispose) या स्टोर (store) करने के लिए Flag Code of India के तहत नियम कानून बनाए गए है. क्या है वो नियम जानने के लिए देखिए Uncut की रिपोर्ट.