Earth's Inner Core: Earth के भीतर का 'Pluto' पड़ा धीमा, इसका हमारी ज़िंदगी पर क्या असर होगा?
ABP News Bureau | 28 Jan 2023 01:37 PM (IST)
धरती के अंदर प्लूट के साइज़ का एक कोर है. इसकी गति धीमी पड़ गई है. धरती जिस गति में रोटेट करती है उसके कंपरैज़ीन में ये कोर अब धीमी गति से स्पिन कर रहा है. एक रीसर्च में ये बात सामने आई है. क्या है ये पूरा मामला और इसका असर क्या होगा...बताते हैं आपको इस स्टोरी में...लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.