मनी लॉन्ड्रिंग मामले में क्यों फंसती जा रही हैं जैकलीन
ABP Live | 20 Dec 2021 05:25 PM (IST)
ठग सुकेश के मामले में Jacqueline Fernandez ने तोड़ी चुप्पी. ईडी के सामने Jacqueline ने खोले कई राज और कई बातों को कुबूले. ठग Sukesh ने जैकलीन को क्या क्या बेशकीमती तोहफे दिए थे. ईडी ने जैकलीन से सवाल पूछा- क्या आपने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लिए? जवाब में जैकलीन ने कहा- हां, मैंने सुकेश के गिफ्ट्स लिए हैं.