Security हटाकर क्या 'गायब' हो गए Azam Khan और उनके बेटे?
ABP Live | 28 Sep 2022 08:44 PM (IST)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी (#sp) के नेता आजम खान (#AzamKhan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह खान (#AbdullahKhan) पिछले कुछ दिनों से 'लापता' है.पुलिस (#police) के मुताबिक आजम खान 23 सितंबर को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में थे. उसके बाद से ही पुलिस को उनके और उनके बेटे के लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.