Delta Variant ने China में पसारा पैर, सख्त कदम उठाते हुए 45 लाख लोगों को किया गया 'कैद'
ABP News Bureau | 15 Sep 2021 07:31 PM (IST)
चीन के दक्षिण-पूर्वोत्तर प्रांत फुजियान (Fujian) में नए कोविड-19 संक्रमण के दोगुने से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ अथॉरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. इसकी वजह से फौरन संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा पर रोक के साथ अन्य कदम उठाने पड़ रहे हैं. नेशनल हेल्थ कमीशन (The National Health Commission) ने कहा कि 13 सितंबर को नए स्थानीय ट्रांसमिशन के 59 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले इसके 22 मामले आए थे. ये भी मामले फुजियान प्रांत के थे, जो एक तरफ उत्तर में झेजियांग और दक्षिण में ग्वांगडोंग से घिरा हुआ है.