NIA की पूछताछ में Dawood Ibrahim और D company के खुले राज
ABP Live | 01 Sep 2022 06:17 PM (IST)
NIA द्वारा Dawood Ibrahim और उसकी D Company को घेरने की तैयारी की जा रही है. एनआईए ने दाउद पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है. वही छोटा शकील पर 20 लाख, अनीस,जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख का इनाम रखा गया है. NIA ने इन सबकी नई photos भी जारी है.