Covisheild Vs Covaxin : Latest Study में किस Vaccine से बन रही ज्यादा Antibody?
ABP News Bureau | 07 Jun 2021 10:07 PM (IST)
जब महामारी आई तो सबसे बड़ा सवाल ये था कि COVID का treatment कब आएगा? इलाज आते-आते एक साल का समय लग गया. अब जब Vaccine मौजूद है तो लोगों को ये जानना है कि कौन सी Vaccine सबसे ज़्यादा ताकतवर और बेहतर है. सवाल ये भी है कि जब Vaccination के बाद भी लोग COVID Positive हो जा रहा हैं तो इससे कितना बचाव मिल रहा है. राहत की बात ये है कि आपके इन सवालों का जवाब तेज़ी से सामने आ रहा है. भारत की vaccines पर ऐसी ही एक स्टडी आई है जो बताती है कि दोनों में कौन सी vaccine ज़्यादा बेहतर है. वहीं हम आपको ये बताना भी नहीं भूलेंगे कि अगर vaccination के बाद भी लोग COVID positive हो रहे हैं तो vaccine का फायदा क्या है?