कौन बनाता है सिक्के? Coins बनने के बाद RBI कैसे आप तक पहुंचाता है? क्या कहते हैं Coinage Act के नियम
ABP Live | 25 May 2022 06:18 PM (IST)
आजकल Coins को लेकर मार्केट में एक अफवाह चल रही है कि Modi Sarkar ने Coins को Ban कर दिया है, ऐसे में दुकानदार लोगों से सिक्का लेने में आनाकानी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई Coin लेने से मना करता है तो RBI के नियमों के मुताबिक उस पर Sedition का चार्ज लग सकता है? अच्छा क्या आप ये जानते हैं कि Coin आखिर बनाता कौन है RBI या Indian Government? भारत में कहां कहां ढाले जाते हैं सिक्के? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलता है Coinage Act 1906 और Coinage Act 1911 में. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि India में कौन कौन सा Coin कब कब बैन हुआ है तो इन सभी सावालों के जवाब जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni का ये वीडियो.