China Protests : China में क्यों हो रहा Xi Jinping का विरोध? कैसे Civil War की तरफ बढ़ रहा China?
ABP News Bureau | 28 Nov 2022 08:27 PM (IST)
China में चल रहे Protests इस वक्त की सबसे बड़ी Global News बन गए हैं और कुछ लोगों का कहना है कि धीरे धीरे China Civil War की तरफ बढ़ रहा है, इस Video में हम आपको बताएंगे कि कैसे Covid Lockdown के चलते China के लोग Xi Jinping से दुखी हैं और Chinese Government का विरोध कर रहे हैं साथ ही बात होगी उन वजहों पर भी जिनके चलते लोगों का गुस्सा Xi Jinping पर फूट पड़ा है. क्या है पूरा मामला Uncut पर बता रहे हैं Bhupinder Soni.