कौन हैं Charanjit Singh Channi जिन्हें Congress आला कमान ने बनाया Punjab का CM?
ABP Live | 19 Sep 2021 08:08 PM (IST)
कैप्टन अमरिंदर सिंह #CaptainAmarinderSingh के इस्तीफे के 24 घंटे बाद आखिरकार पंजाब #Punjab के नए मुख्यमंत्री #CM का नाम तय हो गया. कांग्रेस # #Congress के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी #CharanjitSinghChanni राज्य के नए CM होंगे. पार्टी इंचार्ज हरीश रावत #Harishrawat ने ट्वीट करके चन्नी #CharanjitSinghChanni के कांग्रेस #Congress विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी। चन्नी #CharanjitSinghChanni रामदासिया सिख कम्युनिटी से हैं.