CDS बिपिन रावत मामले में चीन-अमेरिका का एंगल ! डिफेंस एक्सपर्ट के ट्वीट पर भड़का चीनी अखबार
ABP News Bureau | 09 Dec 2021 05:56 PM (IST)
तमिलनाडू के कुन्नूर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों के निधन के बाद इस हादसे को लेकर मंथन शुरू हो गया है. डिफेंस मामले से जुड़े कई वेशेषज्ञों ने इस मामले पर अपनी राय रखी है. जिसके बाद से ही चीन भड़का हुआ है. इसके पीछे की अहम वजह है डिफेंस एक्सपर्ट और लेखक ब्र्हमा चेलानी के कुछ ट्वीट. जिनके ट्वीट्स की भाषा चीनी मीडिया ग्लोब्ल टाइम्स को चुभ गई है. चेलानी के ट्वीट्स से ग्लोबल टाइम्स को लगा कि जनरल बिपिन रावत को लेकर उस पर उंगलियां उठाई जा रही हैं तो ऐसे में ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका को भी इस मुद्दे में घसीट लिया...हालांकि ये ट्वीट्स एक्सपर्टस की अपनी राय हैं... क्या है पूरा मामला अनकट पर बता रहे हैं भूपेंद्र सोनी