Car से लेकर Phone, सस्ते में होगी घरेलू चीज़ों की Repairing, क्या है Right to Repair Act India?
ABPLIVE | 05 Apr 2024 11:39 AM (IST)
अब कार से लेकर मोबाइल फ़ोन तक, फ्रिज से लेकर टीवी तक आप almost हर घरेलू चीज़ के ख़राब होने पर उसकी रिपेयरिंग सस्ते में करवा सकेंगे। हाल ही में भारत सरकार लेकर आई है Right to Repair Framework जिसके तहत 4 सेक्टर से जुड़ी manufacturing companies को Right to Repair portal पर अपने products और उसमें इस्तेमाल होने वाले parts की detailed information के साथ साथ उनके रिपेयरिंग की सुविधा के बारे में बताने के लिए कहा गया है। तो क्या है Right to Repair और इससे consumers को क्या क्या फायदे मिलेंगे आइये जानते है Uncut की इस video में Navmi के साथ ।