Sara Ali Khan के महाकालेश्वर मंदिर जाने से नाराज़ हुए Ujjain से BJP सांसद, CM से की शिकायत!
ABP Live | 16 Jan 2022 09:39 PM (IST)
Actress Sara Ali Khan ने अपनी मां Amrita Singh के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. इस दौरान काफी समय तक सारा अली खान नंदीहाल में बैठी रहीं. उन्होंने पूरी आरती में शामिल होकर लगातार 1 घंटे तक ओम नमः शिवाय का जाप किया लेकिन सारा के मंदिर जाने पर यूपी में विवाद हो गया है जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर Ujjain के BJP सांसद Anil Firojiya ने अपनी ओर से आपत्ति दर्ज कराई है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो