मोदी सरकार के बिल से कमज़ोर या मज़बूत होगा चुनाव आयोग
Tarun Krishna | 11 Aug 2023 05:33 PM (IST)
संसद में एक नया बिल अपने रास्ते पर है. बिल के पास होने पर Chief Election Commissioner और Election Commissioners के अप्वाइंटमेंट के नियम बदल जाएंगे. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था वो भी पलट जाएगा. इस स्टोरी को देखें और जानें कि आख़िर Chief Election Commissioner और Election Commissioners के appointment से इस Bill के Law बनने पर क्या-क्या बदल जाएगा. #BinMangaGyan