Bharat Jodo Yatra: Rain में भीगकर कई नेता बने Prime Minister-President, Rahul Gandhi का क्या होगा?
ABP News Bureau | 06 Oct 2022 07:09 PM (IST)
राहुल गांधी की बारिश में भींगती एक विडियो वायरल है. इसके वायरल होते विडियो में पक्ष-विपक्ष, पत्रकार-पक्षकार-विपक्षकार सब के ओपिनियन से सोशल मीडिया सराबोर हो गया. ऐसी सराबोरियत में तारीफ और आलोचना राहुल के बारिश के बीच भाषण देने की हुई. कुछ राजनीतिक पंडित तो ये तक कह गए कि ऐसे ही बारिश के पानी ने नेताओं के लिए सत्ता तक का रास्ता बनाया है. अब आपका एक सवाल ये हो सकता है कि ऐसा सच में हुआ है क्या? इस स्टोरी में ऐसे ही उदाहरणों के बारे में आपको बताएंगे. लेकिन पहले आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर ज़रूर फॉलो कर लें.