Atiq Ahmed ने 19 साल पहले बता दिया था कैसे होगी मौत, Lok Sabha Election 2004 के दौरान बताया था अंजाम
अविनाश राय | 16 Apr 2023 07:57 PM (IST)
अतीक अहमद के अपराध का अंत कैसे होगा, ये बात खुद अतीक अहमद ने बताई थी और वो भी अपनी मौत से करीब 19 साल पहले. तब वो 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ रहा था. इस दौरान उसने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दी एनकाउंटर होगा, या पुलिस मारेगी या कोई अपनी बिरादरी का सरफिरा. सड़के के किनारे पड़ा मिलूंगा. इसी इंटरव्यू में अतीक ने कहा था कि सबको पता है कि अंजाम क्या होना है. कब तक टाला जा सकता है. चुनाव लड़ना इसी की जद्दोजहद है.' उस चुनाव में अतीक ने जीत भी दर्ज की थी. सांसद भी बना था. लेकिन उस इंटरव्यू के करीब 19 साल बाद तीन शूटरों ने सरेआम उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है.