असम-मिज़ोरम विवाद: 100 साल पुराना झगड़ा, जिसे पीएम मोदी-अमित शाह भी नहीं सुलझा पाए
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 09:26 PM (IST)
असम और मिजोरम सीमा पर जो हिंसा हुई है, उसमें असम पुलिस के छह जवान शहीद हो गए हैं. अब भी सीमा पर तनाव बना हुआ है और सीआरपीएफ को उन इलाकों में तैनात किया गया है. लेकिन ये झगड़ा ऐसा नहीं है कि एक या दो दिन में पैदा हुआ हो. ये झगड़ा अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है. आजादी के बाद भी नेहरू से लेकर मोदी तक प्रधानमंत्री हुए, सरदार पटेल से लेकर अमित शाह तक गृहमंत्री हुए, लेकिन कोई भी इस झगड़े को सुलझा नहीं पाया है. झगड़े की पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.