Ashok Gehlot VS Sachin Pilot: Congress की Top Leadership की फजीहत सच में हुई या ये स्क्रिप्टेड था?
ABP News Bureau | 28 Sep 2022 10:06 PM (IST)
राजस्थान में अशोक गहलोत समर्थकों ने जो किया उसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. ये तक कहा जा रहा है कि कांग्रेस का कोई टॉप लीडरशिप ही नहीं बचा. ऐसा कहा भी क्यों न जाए? मतलब पार्टी का टॉप लीडरशिप जिस अशोक गहलोत को देश में पार्टी को लीड करने के लिए चुनता है...उनके अपने राज्य में पार्टी की टॉप लीडरशिप के ख़िलाफ़ विद्रोह हो जाता है. लेकिन...लेकिन एक कॉन्सिपिरेसी थ्योरी तैर रही है कि ये सब स्क्रिप्टेड है और कांग्रेस ने ये ख़ुद करवाया है? लेकिन क्या ये सच में स्क्रिप्टेड है? आइए, डिस्कस करते हैं. #binmangagyan
Correction: स्टोरी में जिन तीन राज्यों के चुनाव का साल 2019 बताया गया है वो चुनाव 2018 में हुए थे.