Anti-Encroachment Drive in Shaheen Bagh: CAA-NRC के बाद शाहीन बाग में दोबारा हुआ Protest!
ABP Live | 09 May 2022 09:42 PM (IST)
Delhi के Jahangirpuri से चला MCD का Bulldozer Shaheen Bagh तक पहुंच गया है. दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने अगले पांच दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. एमसीडी का बुलडोजर शाहीन बाग में चलने वाला था, लेकिन लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मामला Supreme Court होते हुए हाई कोर्ट पहुंच गया है. कैसै शुरू हुई है Shaheen Bagh से दोबारा विरोध की आग, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.